दिनांक 23 अप्रैल को प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बंद

निवाड़ी - मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी निवाड़ी संभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा दी गई सूचना के अनुसार आज दिनांक 23 अप्रैल को विद्युत लाइन में सुधार कार्य करने के लिए प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद की जाएगी। सूचना के अनुसार वितरण केंद्र   जेरोन पृथ्वीपुर तरीचरकला लडवारी  निवाड़ी एवं ओरछा अंतर्गत आने वाले उप केंद्र मड़िया  बिरोरा खेत जेरोन सिमरा ककावनी  गोरा टेहरका तरीचर कला कुडार  असाटी नयाखेरा  नैगुवां  सुनोनिया पृथ्वीपुर खीस्टोन ओरछा प्रतापपुरा चकरपुर निवाड़ी तिगेला कैना  एवं निवाड़ी भाटा से संबंधित नगर पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में बिजली की आपूर्ति प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक बंद रहेगी