कोरोना वायरस को लेकर पुलिस प्रशासन ने की तैयारियां
ओरछा----वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव एवं कार्य के दौरान होने वाले संक्रमण तथा तैयारियों की समीक्षा करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर श्री विवेक राज सिंह ओरछा पहुँचे क्षेत्र में भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया लॉक डाउन के दौरान किए जा रहे पुलिस एवं प्रशासन के प्रयासों का अवलोकन कर समीक्षा की गई जिसमें रेस्ट हाउस ओरछा में जिला कलेक्टर श्री अक्षय सिंह पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश श्रीवास्तव प्रभारी सीएमओ श्री विनोद बाजपेई थाना प्रभारी ओरछा नरेंद्र त्रिपाठी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित हुए जिसमें बिंदुवार समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश भी दिए गए तथा लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने हेतु वैधानिक कार्यवाही करने की भी बात हुई तथा वैश्विक महामारी के संक्रमण को रोकने हेतु हर संभव प्रयास करने हेतु बताया गया इस मौके पर क्लेक्टर अक्षय सिंह द्वारा स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक उपकरण दवाई तथा एंबुलेंस की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया तथा गांव गांव जाकर बाहर से आए हुए लोगों को मौके पर ही जांच कर आवश्यकतानुसार क्वॉरेंटाइन करने हेतु बताया गया थाना स्तर पर रक्षित निरीक्षक दीपेंद्र सिंह राजावत द्वारा आवश्यक दवाई सैनिटाइजर मास्क की किट बनाकर प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी को मुहैया कराई गई।