टेहरका !!! उत्तर प्रदेश से मेहनत मजदूरी कर अपने घर ग्राम पंचायत टेहरका पहुंचे तकरीबन 20 मजदूर आदिवासियों का एहतियात के तौर पर डॉक्टरों द्वारा सभी का थर्मल स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर लड़वारी भेजा गया !!!
दरअसल अन्य जिलों में मेहनत मजदूरी कर घर वापस आने वालों का सिलसिला बदस्तूर जारी है, इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के झांसी जिला अंतर्गत समथर से मेहनत मजदूरी कर अपने गांव टेहरका वापस आए तकरीबन 20 आदिवासी मजदूरों की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची टेहरका पुलिस ने गांव के बाहर ही सभी को रोका, एवं डॉक्टरों की टीम ने एहतियात के तौर पर सभी का थर्मल स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा ग्राम पंचायत टेहरका मैं उचित व्यवस्था ना होने के कारण लड़वारी में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में सभी मजदूर आदिवासियों को क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा गया !!
इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टेहरका में पदस्थ डॉक्टर मनोज आर्या एवं आयुष विभाग डॉ जितेंद्र यादव के साथ टेहरका थाना प्रभारी जगमोहन सिंह, टेहरका ग्राम पंचायत सचिव बालादिन अहिरवार, समाजसेवी हिंदू सत्यनाथ जी टेहरका रोजगार सहायक हनुमत दांगी के साथ आशु रजक मुख्य रूप से मौजूद रहे !!!
बाहर से आने वाले मजदूरों की जांच कर भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर