निवाड़ी कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह की उपस्थिति में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण जैसी आपदा में लोगों की सहायता हेतु जिले के पृथ्वीपुर विकासखंड के व्यापारी श्री विमलेश बुखारिया तथा श्री पुरुषोत्तम जैन ( पप्पू ) ने रेडक्रॉस सोसाइटी निवाड़ी को 51 -51 हजार रूपये की राहत राशि चैक के रूप में प्रदान की। इस अवसर पर एसडीएम पृथ्वीपुर श्री के एस गौतम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रेड क्रॉस सोसाइटी को दी सहयोग राशि