वाणिज्य कर मंत्री श्री राठौर 2 मार्च को निवाड़ी तथा टीकमगढ़ जिले के प्रवास पर रहेंगे


 निमाड़ी - प्रदेश शासन के वाणिज्य कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर दो मार्च 2020 को निवाड़ी तथा टीकमगढ़ जिले के प्रवास पर रहेंगे। मंत्री श्री राठौर 2 मार्च को दोपहर 12ः30 बजे ओरछा में स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात मंत्री श्री राठौर दोपहर 3ः30 बजे जनपद पंचायत जतारा की मोहनगढ़ तहसील के ग्राम कुम्हेड़ी में गौ-शाला का लोकार्पण करेंगे। श्री राठौर इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में महिला हेल्थ कैम्प, एनीमिया कैम्प, नन्ही परी जन्मोत्सव, लाड़ली लक्ष्मी प्रमाण पत्र, ऋण पुस्तिका इत्यादि का वितरण कार्यक्रम में सम्मलित होंगे। इसके पश्चात श्री राठौर सायं 5ः30 बजे नीलकंठेश्वर मंदिर जेरोन में प्रसाद वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।