।नमस्ते ओरछा से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा : ब्रजेन्द्र सिंह राठौर।
ओरछा---मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा ओरछा को केंद्र विंदु बनाकर नमस्ते ओरछा के नाम से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से ओरछा के धार्मिक प्राकृतिक एवम ऐतिहासिक धरोवरो को सजोकर एक सूत्र में पिरोने का काम किया है जिससे देश विदेश पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके इस तरह के विचार प्रदेश के वणिज्यकर मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर ने शीश महल प्रांगण में आयोजित नमस्ते ओरछा कार्यक्रम में व्यक्त किये इस मौके पर पर्यटन विकास मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ ने उपस्थित अतिथियों का मंच के माध्यम से स्वगत करते हुये प्रदेश सरकार की पर्यटन को लेकर किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया।इस मौके पर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन आर एस मोहंती सहित पर्यटकों के डेलीगेट व्यापारीगण मौजूद रहे
सी एम का कार्यक्रम रद्द होने से कार्यक्रम पड़ा फीका।
नमस्ते ओरछा महोत्सब को लेकर जिस तरह से प्रदेश सरकार द्वारा तैयारियां की गई थी उसमें एन वक्त पर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का कार्यक्रम निरस्त होने से लोग मायूस दिखे वही इस भव्य कार्यक्रम को इतना हाई फ़ाई बना दिया कि कार्यक्रम की व्यवस्था सँभाले अधिकारियों ने पत्रकारों को भी प्रवेश नही दिया गया इवेंट अधिकारियों की गुंडागर्दी इस मे जबरदस्त देखने को मिली जब पत्रकारों ने अपने आई कार्ड दिखाये एवम जिला प्रशासन द्वारा दिये गये कार्ड भी दिखाई लेकिन इन लोगो ने कोई कदर नही की जिससे पत्रकारों और इवेंट कर्ताओ में जबरदस्त झड़प भी हुई हालांकि इसमें जिला प्रशासन भी फेल रहा जो यहाँ की व्यवस्था सही ढंग से नही देख सका। साथ कार्डो का दुरुपयोग कर ऐसे लोगो को अंदर जाने दिया जिनको कोई काम ही नही था।जिससे लोगो मे नाराजगी देखी गई।