जतारा। मध्यप्रदेश धानुक विकास संघ ने सामाजिक कार्यों के प्रति सच्ची निष्ठा ईमानदारी और सजग रहने पर नारायणदास बर्मा बंशकार बरार को धानुक विकास संघ प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय पिपरिया एवं धानुक विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी पी बंसल की अनुशंसा पर श्री वर्मा को टीकमगढ़ जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जिलेभर से बधाइयों का तांता लग गया और इष्ट मित्रों ने मिठाई खिलाकर मिठाई बांटकर श्री वर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना की राममिलन तिवारी, शंकरलाल कुशवाहा, दीपक पाल, रविराज सूर्या, लखनलाल बंशकार, राजेंद्र बंसल, सहित समाज के सैकड़ों लोगों ने बधाइयां दी।
समाजसेवी नारायणदास वर्मा बने धानुक समाज जिलाध्यक्ष