सब्जी विक्रेताओं को बांटे गए मास्क

निवाडी - देश मे चल रहे कोरोना बायरस की महामारी के चलते आज निवाडी जिलामुख्यालय पर भाजपा के युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अंकित पवन चतुर्वेदी ने  सब्जी विक्रेताओं को मास्क वितरित किये |  इस मौके पर अंकित पवन चतुर्वेदी ने कहा कि आप अपने घरो में  ही रहे और अपने स्वास्थ्य  का ध्यान रखें | इस मौके पर अर्पित गुप्ता अमन व्यास  बोबी दुबे केशव आर्य अभिषेक ठाकुर अविनाश ठाकुर सहित कई युवा उपस्थित रहे |