पार्षद हिर्देश राय ओरछा ने किया अपने वार्ड में सराहनीय कार्य-
ओरछा- धर्मिक नगरी ओरछा के वार्ड नं 4 के पार्षद हिर्देश राय के द्वारा वार्ड में मास्क दिए गए साथ ही वार्ड की दुकानों पर जा जाकर मास्क एवं कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के उपाय पम्पलेट देने का कार्य किया साथ ही वार्ड के लोगो से अपील की थी सब लोग एक दूसरे से हाथ न मिलाये सबको हाथ जोड़ कर राम राम करे जिससे राम जी का जाप भी होगा और कोरोना वायरस के संक्रमण से भी दूरी रहेगी एवं श्रीराय ने ये वार्ड के लोगो से मा.प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी द्वारा 22 मार्च कल रविवार को घर मे ही रहने की अपील की इस पहल में हम वार्ड बासियों को साथ देना है।।