ओरछा में आयोजित होगा  तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेला


[ मध्य प्रदेश शासन के द्वारा दिनांक 6 मार्च से 8 मार्च 2020 तक तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेला ओरछा में आयोजित किया जा रहा है यह मेला आईटीआई के सामने प्रथम द्वार के पास लगाया जा रहा है कृषि विज्ञान मेले में किसानों के लिए उपयोगी संस्थाओं और निर्माताओं के द्वारा आकर्षक स्टाल लगाए जा रहे हैं साथ ही तीनों दिन किसानों को कृषि वैज्ञानिकों का मार्गदर्शन भी प्राप्त होने जा रहा है 8 मार्च को इसी प्रांगण में मध्यप्रदेश शासन की जय किसान फसल ऋण माफी योजना के द्वितीय चरण का कार्यक्रम भी मध्य प्रदेश शासन के वाणिज्यकर मंत्री माननीय श्री बृजेंद्र सिंह राठौर एवं प्रभारी मंत्री माननीय श्री गोविंद सिंह राजपूत के आतिथ्य में संपन्न होगा
[ जिले के कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के  मार्गदर्शन अनुसार जिले के किसानों को न केवल  फसलों की बल्कि उन्हें आधुनिक  कृषि उपकरण  तथा फार्म मशीनरी देखने एवं खरीदने का अवसर दिलाया जाएगा
[ ऐसी व्यवस्था मेले में की गई है कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के लोग भी मेले में आए और खेती में संलग्न ऐसी एजेंसियां भी किसानों से रूबरू हो जिससे किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकें
[ विगत दिवस टीएल बैठक में कलेक्टर महोदय के द्वारा किसान मेले से संबंधित समस्त विभागों को निर्देशित किया गया कि वह अपने विभाग से संस्थाओं को निर्माताओं को कृषि विज्ञान मेले में आवश्यक सहयोग करें तथा कृषि विज्ञान मेले का अधिक से अधिक किसानों द्वारा लाभ उठाने के लिए जिले के सभी  छोटे बड़े किसानों को प्रेरित करें इसी प्रकार जिले में बड़ी तादाद में किसान फल और सब्जियां भी उगाते हैं उन किसानों को भी प्रेरित करें कुछ किसान किराए से ट्रैक्टर चला करके अतिरिक्त आमदनी प्राप्त करते हैं उन किसानों को अवश्य भेजें ताकि वह नई मशीनरी से अवगत हो सकें
[ बैठक में उपस्थित लीड बैंक मैनेजर एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि वह पात्र एवं इच्छुक किसानों को अधिक से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड जारी करें तथा दिनांक 8 मार्च को होने वाले कार्यक्रम में अधिक संख्या में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण करें
[ दिनांक 8 मार्च को सभी बैंकों में जो बैंक ऋण प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं उनके स्वीकृति पत्र दिए जाने अथवा बैंक ऋण वितरण किए जाने का भी कार्यक्रम रखा गया है जिसमें बैंक ऋण का  वितरण भी किया जाएगा