निवाड़ी- भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अभय प्रताप सिंह यादव ने कहा कि नमस्ते ओरछा महोत्सव में 50 करोड़ में ओरछा में किए जा रहे विकास कार्यो की पोल तीन माह बाद बरसात में स्वतः खुल जाएगी l डॉ यादव ने कहा कि तीन माह बाद से ओरछा की जनता यह आकलन कर लेगी कि सरकारी खजाने से 50 करोड़ के विकास कार्यों का क्या हश्र हुआ है l ओरछा की पहचान हमारे इतिहास की पुरानी कलाकृतियों के कारण है, महल पर पुटीन कराकर और रंग रोगन कर उन पर स्मारकों की स्वभाविक मूल सुंदरता को खत्म किया जा रहा है l अगर प्रशासन मुस्तैद होता तो निश्चित ही महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी की कुटिया भी नमस्ते ओरछा का हिस्सा होती l नमस्ते ओरछा कार्यक्रम सफल हो, सभी की शुभकामनाएं है, परंतु नमस्ते ओरछा की आड़ में जो सरकारी खजाने की लूट की गई है उसकी भी जानकारी ओरछा वालों को होनी चाहिएl डॉ यादव ने आशंका जताई कि कहीं षड्यंत्र के तहत स्थानीय ओरछा वासियों को ओरछा से बाहर कर पर्यटन के नाम पर बाहरी ओरछा पर कब्जा ना कर ले l पूर्व में भी बाहर से सस्ती खरीदी गई जमीनों को ओरछा की जमीनों से परवर्तित कर कब्जा किया गया हैl