मुख्यमंत्री कमलनाथ का दौरा रद्द, वाणिज्यकर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर करेंगे नमस्ते ओरछा का शुभारंभ

देश की सियासत में चल रही उठापटक तथा हर पल बदल रहे राजनीतिक समीकरणों के चलते मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ के पूर्व नियोजित कार्यक्रम रद्द किए गए हैं |आपको बताते चलें कि नमस्ते ओरछा के आयोजन का शुभारंभ करने सीएम कमलनाथ को आना था उनका यह दौरा भी रद्द कर दिया गया है उनके स्थान पर मध्य प्रदेश सरकार के वाणिज्य कर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर पूर्व नियोजित समय पर नमस्ते ओरछा आयोजन का शुभारंभ करेंगे | वाणिज्य कर मंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार वाणिज्य कर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर दोपहर 2:30 पर हेलीकॉप्टर से भोपाल से ओरछा के लिए प्रस्थान करेंगे तथा दमोह जिले के पथरिया होते हुए सायं 4:15 पर ओरछा पहुंचकर यहां शाम 6:45 पर नमस्ते ओरछा के आयोजन का शुभारंभ करेंगे तथा रात्रि विश्राम ओरछा में ही करेंगे