कोरोना वायरस जैसे महामारी से वचने के लिये प्रधानमंत्री के द्वारा की गयी जनता कर्फ्यू की अपील में सहयोग  करें-विधायक अनिल जैन

जनता कर्फ्यू आज-प्रातः 7 बजे से रात्री 9 बजें तक घर से ना निकले
निवाड़ी। विश्व के सभी देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहे है भारत में भी कोरोना वायरस का कहतर तेजी से फैल रहॉ है भारत में कोरोना वायरस का सक्रंमण प्रथम द्धितीय  और यिद अपनें देश में कोरोना वायरस का सक्रमण तीसरें स्तर तक पहुचता है तों सम्पूर्ण देश में वहुत ही भयावह स्थिति हो सकती है और जव सम्पूर्ण्ज्ञ देश में कोरोना वायरस के सक्रमण की भयावह स्थिति होगी तों अपना क्षेत्र भी इस महामारी की चपेट में आ जायेगा इसलियें हमें कोरोना वायरस के सक्रमण जैसी महामारी से लडना है धवराना नही है और इससे वचनें के सभी उपाया करना है यह कहना है निवाड़ी क्षेत्र के विधायक अनिल जैन का। प्रदेश में पिछले कई दिनों से चल रहे सियासी ड्रामें का अंत होने के बाद लगभग 12 दिन बाद अपने क्षेत्र अपने गृह नगर लौट रहे विधायक अनिल जैन ने अपनें क्षेत्र की जनता से अपील करते हुयें कहॉ कि अपने प्रदेश से 15 माह बाद अलोकप्रिय जनविरोधी तथा केवल स्वम का हित सोचने वाली सरकार का अंत हुआ है और अव हमें अपने क्षेत्र सहित सम्पूर्ण प्रदेश से कोरोना वायरस जैसी महामारी से छुटकारा पाना है जिसके लिये हमें देश के     प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गयी अपील का समर्थन करते हुयें आज जनता कर्फ्यू में अपना सहयोग देना है। विधायक अनिल जैन ने कहॉ कि वीते रोज  देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता के नाम प्रसारित संदेष में कोरोना वायरस से वचाव के लिये एक दिन के लिये जनता कफ्यू लगानें की अपील की है। विधायक श्री जैन ने कहॉ कि हमें अपनें आपकों कोरोना वायरस जैसे सक्रमण से वचानें के लिये देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गयी जनता कर्फ्यू में सहयोग करना है और आज जनता कर्फ्यू के दौरान प्रातः 7 बजें से रात्री 9 बजें तक अपने घर में ही रहना है एैसा करनें से कोरोना के वायरस का सक्रमण एक दूसरें में फैलनें से रूकेगा इसके साथ साथ हमें एक दूसरें से मिलनें पर हाथ नही मिलाना है केवल नमस्तें करना है विधायक अनिल जैन ने  अपने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुयें कहॉ कि देश के प्रधानमंत्री की अपील पर आज जनता कफ्यू में सहयोग करें तथा कोरोना वायरस से वचाव के सभी उपायो पर अमल करे।