जिंदगी और मौत से जूझ रहा मनोज


जतारा।चंदेरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पैतपुरा के बलरामकेखिरक में रहने वाला युवक मनोज आज जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। बताया जा रहा है कि 19 मार्च को रात में चार दबंगों के द्वारा मनोज कुशवाहा 19 वर्ष  पिता गिरधारी कुशवाहा को चार  दबंगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और 15 से 20 लोग तमाशा बीन बने देखते रहे लेकिन किसी ने भी मनोज को बचाने की कोशिश नहीं की थी मारपीट के बाद  मनोज की हालत बिगड़ गई और परिजनों ने थाने जाकर शिकायत की जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतारा ले जाया गया था जहां से   जिला अस्पताल टीकमगढ़ रेफर कर दिया था जिसका चार दिन जिला अस्पताल में इलाज चला जिसके बाद  चिकित्सकों ने मना करके घर के लिए कह दिया आज स्थिति यह है कि 8 दिन होने को है लेकिन मनोज कुशवाहा मुंह भी नहीं बोल पा रहा है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। रमेश कुशवाहा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के द्वारा आरोपियों का बचाव किया जा रहा है। आरोपियों का मामूली धाराओं के तहत मामला दर्ज कर के आरोपियों का बचाव किया जा रहा है। आरोपियों द्वारा लगातार हम लोगों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। लेकिन गांव के एक दबंग जनप्रतिनिधि के द्वारा आरोपियों को बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और  जनप्रतिनिधि के द्वारा लगातार हम लोगों को धमकियां दी जा रही हैं। परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।