निवाड़ी। सम्पूर्ण विश्व के साथ अपने देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के सक्रमण से वचाव के लिये देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्पूर्ण देश में दिनांक 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगानें का आग्रह किया था। प्रधानमंत्री के आग्रह पर लगभग दो हफ्ते बाद वापिस लौटे स्थानीय विधायक अनिल जैन ने भी निवाड़ी जिले वासीयों से जनता कर्फ्यू में सहयोग देने की अपील की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्थानीय विधायक अनिल जैन की अपील पर सम्पूर्ण जिले में जनता कर्फ्यू को समर्थन दिया गया और प्रातः 7 बजें से रात्री 9 बजें तक जिला मुख्यालय निवाड़ी सहित सम्पूर्ण जिले में जनता कर्फ्यू का असर देखनें को मिला और कोई भी व्यक्ती जनता कर्फ्यू के दौरान अपनें घर से वाहर नही निकला इसके साथ साथ सायं 5 बजें सभी लोगों ने अपने अपने घरों पर ताली,थाली,शंख झालर वजाकर कोरोना वायरस के सक्रमण को फैलनें से रोकनें में अपने दायित्व का इमानदारी से पालन कर रहे चिकित्सक पुलिस एवं अन्य कोरोना वायरस के योद्धाओं का धन्यवाद दिया।
जनता कर्फ्यू के बाद लाक डाउन-31 मार्च तक हो सकता है लाक डाउन
कोरोना वायरस के सक्रमण से वचाव के लिये दिनांक 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू के आग्रह का जिलेवासीयों ने समर्थन किया और जनता कर्फ्यू पूर्णतया सफल रहॉ इसके बाद प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण जिले में दो दिन दिनांक 23 एवं 24 मार्च को लॉक डाउन का आदेश दिया गया। और अव एैसी सम्भावनायें है कि इस दो दिन के लाक डउन को 31 मार्च तक वढ़ाया जा सकता है।
लाक डाउन का पहला दिन
जिला प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण जिले में दिनांक 23 एवं 24 मार्च को लाक डाउन का आदेश दिया गया जिसमें पहले दिन ट्रेफिक पुलिस एवं नगरीय प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण जिले में मुनादी कराकर प्रातः 7 बजें से 10 बजें तक आवश्यक वस्तु अधिनियम के अर्न्तगत आने वाली दुकानों को खोला गया जवकि जिला मुख्यालय सहित सम्पूर्ण जिले में वाजार बन्द रहॉ और 10 बजें के बाद तों सम्पूर्ण वाजार बन्द करा दिया गया और वाजार में घूम रहे लोगों को घर जानें की सलाह दी गयी।
आज भी रहेगा लाक डाउन
प्रशासनिक निर्णय के बाद दिनांक 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के आग्रह के बाद दो दिनों तक जिले में लाक डाउन के आदेश दिये गये जिसका पहला दिन निकल चुका है और आज लाक डाउन का दूसरा दिन रहेगा। आज भी केवल प्रातः 7 बजें से 10 बजें तक किराना सब्जी सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलेगी। जवकि सम्पूर्ण वाजार बन्द रहेगा और एैसी सम्भावना है कि यह लाक डाउन अव 31 मार्च तक भी वढ़ाया जा सकता है।
समय परिवर्तन की मॉग
लाक डाउन के समय में किराना,सब्जी सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं के दुकानदारों को प्रातः 7 बजें से 10 बजे तक दुकान खोलनें के लिये कहॉ गया है किराना दुकदानदारों सहित अन्य दुकानदारों दवारा मॉग की गयी है कि यदि लाक डाउन की समय सीमा 31 मार्च तक वढ़ाई जाती है तो किराना एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के खोलनें के समय में परिवर्तन कर दुकानों के खोलनें का समय प्रातः 9 बजें से दोपहर 12 तक कर दिया जाये।
सब्जी मण्ड़ी में रही भरी भीड
लाक डाउन के पहले दिन प्रातः 7 बजें से 10 बजें तक किराना दुकान सहित सब्जी मण्ड़ी खुली रही और दुकान एवं सब्जी मण्ड़ी के खुलनें का समित समय होने पर सब्जी मण्ड़ी में भारी भीड रही और किराना की दुकानों पर भी भारी भीड देखी गयी इसके साथ साथ अन्य दुकानों के वाहर कोरोना को लेकर उठायें जा रहे प्रशासनिक कदमों का तथा प्रदेश में सरकार के गठन एवं मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाओं का दौर चलता रहॉ और जैसे ही 10 बजें सभी लोग अपने अपने घरों की ओर चले गये तो वाजार में सन्नाटा छा गया।
लोकसेवा केन्द्रों का संचालन बन्द
कलेक्टर कार्यालय लोकसेवा प्रवन्धन द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार लोकसेवा केन्द्र का संचालन भी 31 मार्च तक के लिये बन्द किया गया है कलेक्टर द्वारा जारी किये गये आदेश में वताया गया कि कोरोना वायरस के सक्रमण को आमजन में फैलनें से रोकने के लिये एवं जन स्वास्थय हित को ध्यान में रखते हुयें जिले के समस्त लोकसेवा केन्द्र का कार्य संचालन 31 मार्च तक तत्काल प्रभाव से बन्द किया जाता है।
बाहर से आये व्यक्तीयों की हुई जॉच
ग्राम बिनबारा में विभिन्न शहरों में काम करने वाले करीब 20 25 व्यक्ति घर लौट कर आए जिनकी एहतियातन कोरोना की जांच कराए जाने की मांग ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक अनिल जैन से की अनिल जैन की पहल पर डॉक्टर मलारिया के नेतृत्व में मेडिकल टीम बिनबारा पहुंची और विभिन्न शहरों से लौटे सभी लोगों की थर्मल स्क्रीन की उनके परिजनों एवं अन्य करीब 200 ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिंग की जिसमें कोई भी संदिग्ध नहीं पाया गया ।