गॉव में जाकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने वॉटी भोजन सामग्री किट

ओरछा। सम्पूर्ण देश में चल रहे लाक डाउन के चलतें रोज कमानें एवं रोज खानें वाले के घर में अव दो की वक्त की रोटी जुटानें का सकंट आ गया है एैसे में भाजपा जिलाध्यक्ष अखलेश अयाची ने अपने सहयोगीयों के साथ ओरछा क्षेत्र के ग्राम सरखडिया ग्राम में जाकर एैसे परिवारों को जिनके पास अव काम के अभाव में दो वक्त की रोटी का सकंट आ गया है एैसे परिवारों के वीच पहुचकर भोजन सामग्री की किट का वितरण किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष अखलेश अयाची द्वारा वितरण की जा रही किट में एक परिवार के लिये दो दिन की पर्याप्त भोजन सामग्री है श्री अयाची के द्वारा की जा रही इस सराहनीय पहल की ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशंषा की जा रही है।