नवगठित निवाड़ी जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर जेपी गुप्ता ने आज निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल जैन से प्रेरित होकर कोरोना पीड़ितों के लिए अपने वेतन में से 10000 की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की सराहनीय पहल की है डिप्टी कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया की आज संपूर्ण विश्व के साथ साथ हमारा देश भारत हमारा प्रदेश मध्य प्रदेश कोरोना वायरस जैसी महामारी से ग्रसित हो रहा है ऐसे में हमें अपने प्रशासनिक दायित्व के साथ-साथ मानवीय दायित्व का निर्वहन करना है अपने मानवीय दायित्व का निर्वहन करते हुए हमने अपने प्रशासनिक अधिकारी के रूप में मिलने वाली वेतन से 10000 की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है इसके साथ साथ हम क्षेत्र के और भी लोगों से अपील करते हैं कि इस महामारी से निपटने के लिए यथासंभव दान दें। डिप्टी कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा की कोरोना जैसी महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय घर में रहना है इसलिए आप सभी लोग 21 दिनों तक अपने घर में रहकर प्रशासन का सहयोग करें .। गौरतलब है कि इससे पहले विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल जैन ने भी कोरोना पीड़ितों के लिए अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया है
डिप्टी कलेक्टर जेपी गुप्ता की सराहनीय पहल, कोरोना पीड़ितों के लिए दी 10000 की राशि