धानुक समाज नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नारायणदास वर्मा ने मास्क देकर लोगों को किया जागरूक


टीकमगढ़। जिले के समाजसेवी एवं धानुक समाज नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नारायणदास वर्मा लॉक डाउन के संकट की घड़ी में मास्क देकर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे एवं कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उपाय बता रहे हैं। उन्होंने गरीब आदिवासी बस्तियों में जाकर  मास्क वितरित किए एवं उन्होंने लोगों से अपील की  अगर कोई बाहर से व्यक्ति आता है तो तुरंत ही शासन प्रशासन को सूचना दें ताकि उस व्यक्ति का परीक्षण किया जा सके और उन्होंने कहा सभी लोगों को लॉक डाउन में घर रहने की सलाह दी गई लॉक डाउन स्थिति में यदि किसी परिवार को किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद की जरूरत पड़े तो मुझे सूचित करें मैं सभी प्रकार की मदद करने के लिए आप लोगों के साथ खड़ा हूं किसी व्यक्ति को दवाई एवं खाने की सामग्री की जरूरत पड़े तो मैं तुरंत ही समस्या का समाधान करूंगा। वहीं श्री वर्मा ने परिवार के साथ घर पर हवन किया और भगवान से देश के लिए दुआ मांगी