अंतर्राज्यीय वाहन चोरों का गिरोह पुलिस की गिरफ्त में* 


 *10लाख की 21 मोटरसाइकिल बरामद* 
           टीकमगढ़-  विगत कुछ दिनों से कोतवाली टीकमगढ़ क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें बढ़ गई थी जो पुलिस के लिए वाहन चोरों को पकड़ना एक चुनौती बन गया था आज 8 बाहन चोरों के एक अंतरराज्यीय गिरोह को कोतवाली टीकमगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जिनसे 10 लाख कीमत की 21 मोटरसाइकिल बरामद करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई।
          पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन श्री अनिल शर्मा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री विवेक राज सिंह के द्वारा विशेष निर्देश दिए गए थे, जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री अनुराग सुजानिया द्वारा धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें कोतवाली पुलिस को सफलता मिली।
 
          अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एम एल चैरसिया तथा एसडीओपी टीकमगढ़ श्री सुरेश सेजवाल के मार्गदर्शन में कोतवाली निरीक्षक अनिल सिंह मौर्य द्वारा उप निरीक्षक भूपेश बेस के साथ एक टीम गठित की गई जिसके द्वारा मेहनत लगन के साथ कार्य किया गया और सफलता प्राप्त की पुलिस द्वारा ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया जहां से ज्यादा वाहन चोरी हो रहे थे इस दिशा में चकरा तिगेला, अस्पताल चैराहा, स्टेट बैंक ,शक्ति टॉकीज एवं मैरिज गार्डन पर विशेष ध्यान दिया गया वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया,
          जिसमें तीन प्रमुख आरोपी रतिभान सिंह, रवि यादव एवं घनेंद्र सिंह की पहचान स्थापित की गई और उन पर निगरानी की गई जिससे इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो सका यह पूरा गिरोह दिगौड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत वहां के कई गांवों व कस्बों के वाहन चोर हैं जो कोतवाली शहरी क्षेत्र में चोरी करते थे और 5000 -10000 में उधार रख कर वापस  लेने नहीं जाते थे पुलिस द्वारा इन सभी आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की गई जिनके नाम इस प्रकार हैंः-
1- रतिभान पिता बीरेंद्र सिंह घोष उम्र 24 साल निवासी रामनगर दिगौड़ा 
2- रवि पिता कृष्ण प्रताप यादव उम्र 21 साल निवासी खर्री थाना दिगौडा 
3- राजकुमार पिता रामदयाल खंगार उम्र 21 साल निवासी घोसियाना मोहल्ला दिगौड़ा 
4- घनेंद्र सिंह पिता राव राजा बुंदेला उम्र 24 साल निवासी दिगौड़ा 
5- वसीम खान पिता ताज मोहम्मद उम्र 24 साल निवासी मस्जिद के पास दिगौड़ा 
6- जावेद पिता माजिद खान उम्र 24 साल निवासी बस स्टैंड के पास दिगौड़ा 
7- रंजीत यादव पिता कृष्ण प्रताप यादव उम्र 19 साल निवासी खरोई दिगौडा 
8- कमलेश पिता रामनाथ उम्र 35 साल निवासी पुलिस क्वार्टर के पास दिगौड़ा
        टीकमगढ़ पुलिस के द्वारा थाना कोतवाली टीकमगढ़ में पंजीबद्ध अपराध के वाहन बरामद किए गए हैः-ं 
1. अपराध क्रमांक 7/19 हीरो होंडा डायमंड पैलेस से चोरी:- उक्त अपराध में एक हीरो होंडा डायमंड पैलेस से चोरी होने की रिपोर्ट फूलसिग यादव द्वारा की गई थी ।
2. अपराध क्रमांक 418/19 हीरो हौंडा डीलक्स अस्पताल गेट सेः- उक्त अपराध में एक हीरो हौंडा डीलक्स अस्पताल गेट टीकमगढ से चोरी होने की रिपोर्ट संजीव कुमार विश्वकर्मा द्वारा की गई थी ।
3. अपराध क्रमांक 469/19 स्प्लेंडर प्रो डायमंड पैलेस से चोरीः- उक्त अपराध में एक स्प्लेडर प्रो डायमंड पैलेस टीकमगढ से चोरी होने की रिपोर्ट विजय अहिरवार द्वारा की गई थी ।
4. अपराध क्रमांक 121/20 हीरो शाइन इंद्रपुरी से चोरीः- उक्त अपराध में एक हीरो शाइन इंद्रपुरी टीकमगढ से चोरी होने की रिपोर्ट धर्मेद्र मिश्रा द्वारा की गई थी ।
5. अपराध क्रमांक 167/20 हीरो डीलक्स शक्ति टॉकीज से चोरीः- उक्त अपराध में एक हीरो डीलक्स शक्ति टॉकीज टीकमगढ से चोरी होने की रिपोर्ट रामप्रसाद पस्तोर द्वारा की गई थी। 
6.अपराध क्रमांक 129/20 स्प्लेंडर प्लस रेलवे स्टेशन से चोरीः- उक्त अपराध में एक स्प्लेंडर प्लस रेलवे स्टेशन टीकमगढ से चोरी होने की रिपोर्ट संतोष सिंग बुन्देला द्वारा की गई थी ।
7. अपराध क्रमांक 711/19 सीसी साइन स्टेट बैंक से चोरीः- उक्त अपराध में एक सीसी साइन स्टेट बैंक से टीकमगढ से चोरी होने की रिपोर्ट आयुष तिवारी द्वारा की गई थी ।
          इसके अलावा 01 पैशन प्रो 03 हीरो एचएफ डीलक्स 02 टीवीएस स्टार सिटी 01 बजाज प्लैटिना 03 हीरो मोटरसाइकिल की चेचिस 01 इग्नाइट एवं 03 स्प्लेंडर जप्त की गई । जो वाहन मालिकों की जानकारी लगाई जा रही है, आरोपी गणों के कब्जे से कुल 21 मोटरसाइकिल जप्त की गई हैं इस गिरोह के कई और सदस्यों की तलाश की जा रही है इनमें से एक बानपुर जेल में तथा एक जिला जेल टीकमगढ़ में बंद है तथा एक गजेंद्र सिंह निवासी सेराई थाना देवड़ा पुलिस की दबिश से पहले फरार हो गया है जिनके मिलने पर विस्तृत पूछताछ कार्रवाई पर वाहन बरामद होने की संभावना है इस पूरे घटनाक्रम में पूछताछ एवं धरपकड़ में उपनिरीक्षक भूपेश बेस के अलावा आरक्षक सतीश शर्मा, आरक्षक अरविंद रंजन, आरक्षक आशीष भट्ट, आरक्षक अर्जुन सिंह तोमर एवं आरक्षक कैलाश विश्वकर्मा की विशेष भूमिका रही ।