आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर शांति सुरक्षा बैठक संपन्न !!

 


 टेहरका - जिला अंतर्गत पुलिस थाना टेहरका मैं आगामी होली त्योहार के मद्देनजर शांति सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया,बैठक कस्बा सहित क्षेत्र भर से आए गणमान्य नागरिक,समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए, बैठक में थाना प्रभारी जगमोहन सिंह ने नागरिकों से आगामी होली त्यौहार को लेकर शांति पूर्ण माहौल में मनाने अपील की, इतना ही नहीं श्री सिंह ने कहा कस्बा एवं क्षेत्र मैं उपद्रव मचाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा !!
बैठक में मुख्य रुप से थाना प्रभारी जगमोहन सिंह, एएसआई रामबाबू दुबे,आरक्षक प्रमोद अटल, दीपक चौहान के अलावाशेख नत्थू,,नरेश सिंह डांगी,, कमलेश पाल,, रईस खान,, महेंद्र रजक,, ज़िखनगांव सरपंच प्रतिनिधि झल्ले कुशवाहा,, वेद प्रकाश रजक,, अर्जुन कुमार कुशवाहा,, ज्ञान सिंह यादव,, शिवम यादव,, सत्येंद्र सिंह परिहार,, आनंद सोनी,, उस्मान अली,, अजय जैन सहित तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे !!