वणिज्यकर मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र काम पूरा करने के दिये निर्देश


 


नमस्ते ओरछा को लेकर की जा रही तैयारियों का किया स्थल निरीक्षण।


ओरछा---प्रदेश के वणिज्यकर मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर के गृह जिले निवाड़ी के पर्यटक नगरी ओरछा में प्रदेश सरकार द्वारा 6 मार्च से 8 मार्च तक आयोजित नमस्ते ओरछा कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ो के विकास कार्य कराये जा रहे है उन्ही विकास कार्यो का जायजा लेने प्रदेश के वणिज्यकर मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर ओरछा पहुँचे ओर अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया । मंत्री श्री राठौर ने पहले पुरातत्व विभाग द्वारा पुरात्व की इमारतों में शीशमहल राजा महल वेतबा किनारे स्थित राजा की छतरियों पर कराये जा रहे विकास कार्यो का जायजा लिया यहाँ अधिकारियों को ओर अच्छे से ओर तेजी से कामो को कराने के निर्देश दिये।नगर पंचायत द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों के साथ रामराजा मन्दिर के आसपास कराये जा रहे कार्यो के साथ ही बाइपास रोडो एवम मेन सड़क के साथ साथ सातार नदी के ऊपर बनाया जा रहा पुल एवम अमर शहीद चन्द्र शेखर आज़ाद की स्मारक का निरीक्षण किया यहाँ नगर पंचायत अधिकारी से शीघ्र कामो को पूरा करने के निर्देश दिये इस मौके पर जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एस डी एम वंदना राजपूत  तहसीलदार रोहित वर्मा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रकाश दांगी  एडवोकेट भूपेंद्र सिंह तोमर सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।