घायलों को डायल 100 के माध्यम से पहुचाया अस्पताल
निवाड़ी। निवाड़ी झॉसी मार्ग पर आज ग्राम कैना के पास स्थित अंगीरा कॉलेज के पास वारात लेकर जा रही वस और सामनें से आ रही कार में भिडंत हो गयी। धटना की जानकारी देते राज्य स्तरीय पुलिस कट्रोल रूम डायल 100 भोेपाल ने सूचना दी कि जिला निवाड़ी थाना निवाड़ी के अंतर्गत अंजीरा कॉलेज के पास बस और कार का एक्सिडेंट हो गया है जिसमे 30 से 35 व्यक्ति घायल है। सूचना मिलते ही राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम व्दारा तत्काल थाना निवाड़ी एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम निवाड़ी को सूचित करते हुये घटना स्थल पर पास की डायल-100 क्र.02 (एफ.आर.व्ही.) को भेजा गया । प्राप्त जानकारी अनुसार बस क्रमांक UP 95 T 5777 बारातियों को लेकर झाँसी से नौगाँव की ओर जा रही थी तभी बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार क्र MP 07 VA 4314 से टकरा गई जिससे बस एवं कार में सवार 08 यात्री घायल हो गए । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ आरक्षक 446 रामकृष्ण तथा पायलेट विवेक खंडारे द्वारा घायल हुए लोगों को तत्काल 108 एंबुलेंस तथा डायल-100 एफ़आरवी वाहन से जिला शासकीय अस्पताल निवाड़ी मे भर्ती कराया । जहाँ से सभी घायलों को झाँसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है । थाना निवाड़ी पुलिस व्दारा घटना की जाँच की जा रही है।
वारात लेकर जा रही बस और कार में भिडंत,कई घायल