निवाड़ी। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के कार्यपालन अभियंता द्वारा जारी की गयी सूचना के आधार पर आज दिनांक 13 फरवरी को वितरण केन्द्र निवाड़ी लड़वारी तरीचरकलॉ एवं पृथ्वीपुर के अर्न्तगत आने वाले क्षेत्र निवाड़ी तहसील असाटी नयाखेरा पृथ्वीपुर खिस्टौन टेहरका एवं गौरा में विद्युत लाइन में सुधार कार्य चलने पर प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक विजली सप्लाई बन्द रहेगी।
सुधार कार्य होने से विजली आपूर्ती रहेगी बन्द