सोसल मिडिया पर पोस्ट डालकर.......निवाड़ी जिले  के वरिष्ठ भाजपा नेता ने निवाड़ी के भाजपा विधायक को वताया लापता

 



निवाड़ी। विधानसभा क्षेत्र निवाड़ी के विधायक अनिल जैन के पार्टी सगंठन के आयोजनों में अनुपस्थित रहनें तथा मध्यप्रदेश्रा सरकार के कैविनेट मंत्री के साथ कई आयोजनों में साथ दिखाई देने को लेकर नगर में कई तरह की चर्चाओं का वाजार गर्म है वही आज निवाड़ी जिले के वरिष्ठ नेता पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के अर्न्तगत आने वाले ग्राम सिमरा निवासी अनिल पाण्डे ने अपने फेसबुक पेज पर निवाड़ी के भाजपा विधायक को लापता वता कर चचा्रओ का वाजार और गर्म कर दिया है। गौरतलव हैकि भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल पाण्डे  उस समय वेहद चर्चाओं में आये थे जव उन्हे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय पार्टी ने उन्हे पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी नही वनाया था तव उन्होने सोसल मिडिया के माध्यम से प्रसारित एक संदेष में कहॉ था कि भाजपा व्राहम्ण विरोधी पार्टी हैै और पार्टी ने हमारा अपमान किया है इसलिये टीकमगढ़़ एवं जिले की पॉचों    विधानसभा सीटों पर भाजपा को हरा दो और अव एक वार फिर अपने फेसबुक पेज पर निवाड़ी भाजपा     विधायक अनिल जैन को तीन महिनों से लापता वताकर भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल पाण्डे एक वार फिर निवाड़ी जिले में चर्चाओं में है। भाजपा नेता अनिल पाण्डे ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुयें लिखा कि हमारें प्रिय मित्र मेरे भाई अनिल जैन साहब विधायक निवाड़ी लगभग तीन महीनों से लापता है वतानें वाले को उचित इनाम दिया जायेगा या मेरे से वात करनें पर भी इनाम मिलेगा। हमारे सम्वाददाता से वात करनें के बाद अनिल पाण्डे ने तुरन्त ही अपने फेसबुक पेज से निवाड़ी भाजपा   विधायक के लापता होने की पोस्ट हटा दी है हमारें सम्वाददाता से चर्चा करते हुयें भाजपा नेता अनिल पाण्डे ने वताया कि हमनें कई वार दूरभाष के माध्यम से अपने पार्टी के विधायकसे चर्चा करने का प्रयास किया लेकिन पिछले तीन महीनों से हमारी चर्चा नही हो पा रही है इसके साथ साथ पार्टी के आयोजनों में भी निवाड़ी    विधायक दिखाई नही देते है जिसके चलतें हमनें अपना संदेष पहुचानें के उददेश्य को लेकर यह पोस्ट डाली है श्री पाण्डे ने कहॉ कि निवाड़ीविधायक अनिल जैन हमारे मित्र है और अपनें मित्र तक संदेष पहुचानें के लिये ही हमनें यह पोस्ट डाली है इससवंध में हमारें सम्वाददाता ने भाजपा विधायक अनिल जैन से भी वात करनी चाही लेकिन मोवाइल बन्द होने के चलतें उनसे वात नही हो सकी।
इस सवंध में इनका कहना है
यह एक सोची समझी साजिस हो सकती है हमारी पार्टी के सम्मानीय विधायक है उन पर इस तरह के लापता होने के आरोप लगाना विल्कुल निराधार है हमारी हमेशा ही उनसें मुलाकात होती है। 
अवधेश राठौर,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा 
यह उनकी निजी राय हो सकती है हमारी पार्टी के विधायक प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों में जाते है लोगों से मिलते है। 
लाखन सिंह यादव,पूर्व मण्ड़ी अध्यक्ष 
कल ही हमारें साथ हमारें विधायक एक निजी स्कूल के वार्षिक उत्सव में साथ रहे है और विगत तीन महिनों में हमारी कई वार उनसे मुलाकात हुई है और पार्टी गतिविधियों पर चर्चा हुई है लापता होने की पोस्ट अनिल पाण्डे की निजी राय हो सकती है। 
डॉ नन्दकिशोर नापित,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा 
हॉलाकि हनमें अभी अनिल पाण्डे की पोस्ट पढी नही है लेकिन मैनें आज ही समाचार पत्रों में पढ़ा है कि हमारें पार्टी के     विधायक कल ही नगर परिषद के कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सरकार के कैविनेट मंत्री के साथ उपस्थित थे। 
डॉ अभय यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा 
जहॉ तक हमें जानकारी है हमनें एक दिन पहले ही एक शासकीय आयोजन में हमनें उन्हे फेसबुक के माध्यम से देखा है इसके साथ साथ जनता दरवार भी उनके द्वारा घर पर लगाया जा रहॉ है सामाजिक स्तर पर अभी काली पहाडी पर भी विधायक उपस्थित थे इसके साथ साथ शादी विवाह में भी हमारे विधायक उपस्थित रहते है पार्टी में कुछ लोग चाटुकारिता करते हुयें तथा मैनजमेन्ट करते हुयें आगे वढना चाहते है शरारती तत्वो की इस तरह की मानसिकता हो सकती है पार्टी को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करना चाहिये। 
प्रमोद तिवारी,पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद ओरछा 
क्षेत्र के विधायक क्षेत्र की जनता से हमेशा सम्पर्क में है जनता के सुख दुख में शामिल हो रहे है राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी पर भी वह उपस्थित थे लापता होने का आरोप एकदम निराधर है। 
अमित राय,राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजपा