निवाड़ी - मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय निवाड़ी के कनिष्ठ यंत्री श्री अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की आज दिनांक 27 फरवरी को विद्युत उपकरण में सुधार कार्य करने के लिए जेरोन पृथ्वीपुर तरिचर लड़ बारी ओरछा एवं निवाड़ी विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत आने वाले केंद्र मडिया बिरोरा खेत जेरोन सिमरा काकानी गोरा देहरका तरिचर कुंडार असाटी नया खेरा से सिनोनिया नए गोवा पृथ्वीपुर हिस्टोन ओरछा प्रतापपुरा चकरपुर निवाड़ी तिगेला केना एवं निवाड़ी भाटा से संबंधित सभी स्थानों पर सुबह 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी
प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद