जमील खान की रिपोर्ट
*खरगापुर - जिला जेल से फरार कैदी ध्रुव लोधी पिता गोविंद लोधी फुटेर चक्र 02 निवासी थाना खरगापुर एससी एसटी एक्ट के अपराधी सजा काट रहा था कल दिनांक 2/2/ 2020 को जिला जेल टीकमगढ़ से फरार हो गया था जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना प्रभारी खरगापुर के श्रीमान के आदेशनुसार खरगापुर थाना पुलिस बल टीम का गठित कर जिसमे टीम निरीक्षक सुनील शर्मा ,उप निरीक्षक जितेंद्र यादव,आर 279 रतिराम,आर 30 गौरी शंकर, आर 146 रामनारायण पटैरिया,आर 466 पुष्पेंद्र, आर 148 मोहन एन आर एस पुष्पेंद्र, विनोद,भागीरथ,सुरेन्द्र राय द्वारा सूचना तलाश सर्चिंग बडमा पडाही से जटेरा, सतरई बडेरा हार एवं बलवंतपूरा सिजोरा के जगलो एवं खेतो में चप्पा 2 सर्चिंग की गई मुखबिर की सूचना पर सिजौरा से पहाड़ी तरफ से दौड़ रहा था तभी टीम के ऊपर पत्थर भी फेंक रहा था जिसे घेराबंदी कर समस्त टीम ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया..
टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि जेल जाने के बाद इसके घर में बेटा हुआ है और इसकी पत्नी अत्यंत बीमार जिसकी वजह कमजोरी बताई जा रही है...
जिसकी वजह से इसका मन व्याकुल था इसी वजह से यह मौका देखकर और जेल प्रहरी को चकमा देकर भाग गया....
़