।चकरपुर में एक करोड़ की लागत से बने नवीन हाईस्कूल का हुआ लोकार्पण।
ओरछा---जैसे एक हुनरमंद कुम्हार गीली मिट्टी को किसी भी रूप में ढाल देता है वैसे ही शिक्षक विद्यार्थियों को ज्ञान देते है और वहीं विद्यार्थी आगें चलकर देश व क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते है मुझे विश्वास है कि चकरपुर के इस हाई स्कूल से भी ऐसे ही विद्यार्थी निकलेंगे और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।उक्त विचार प्रदेश के वणिज्यकर मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर ने चकरपुर हाईस्कूल के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अथिति के तौर पर कहे।
मंत्री जी ने फीता काटकर विधिवत पूजन पश्चात लोकार्पण किया उनके साथ प्रमुख रूप से निवाड़ी कलेक्टर अक्षय सिंह कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश दांगी जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे
इस अवसर पर ब्रजेन्द्र सिंह ने कहा कि निवाड़ी विधानसभा के लोगों से सदा उनका दिल का नाता रहा है क्षेत्र के विकास में वह कोई कसर नही छोड़ेंगे नमस्ते ओरछा के आयोजन जो मार्च माह में होगा इसके लिए नगर का बहुत ही सुंदर तरीके से विकास किया जा रहा है अच्छी सड़के नाली बिद्युतिकरण स्मारकों की मरम्मत साफ सफाई श्री राम मंदिर परिसर का सुंदरीकरण सहित तमाम विकास कार्य किये जा रहे हैं साथ ही इस बात का भी ख्याल रखा जाएगा कि किसी गरीब को परेशानी न हो
इसके अलावा ओरछा क्षेत्र से आये कई लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिस पर ब्रजेन्द्र सिंह ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
मंडोर ग्राम के आदिवासी बस्ती के लोगों ने अपने आवास और पेयजल के समस्याओं से मंत्री जी को अवगत कराया जिस पर ब्रजेन्द्र सिंह ने मौके पर कलेक्टर अक्षय सिंह को आवश्यक निर्देश दिए इस मौके पर प्रमुख रूप से परमेश्वरी यादव दद्दू कपिल मिश्रा आनंद यादव भगवत यादव वीरेन्द्र सूरज यादव प्रवेंद्र शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।