निवाड़ी/ओरछा- नमस्ते ओरछा की तैयारियों की श्रृंखला में मध्य प्रदेश टूरिज्म भोपाल द्वारा ओरछा में स्थानीय महिलाओं को ई-रिक्शा का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब महिलाएं भी ओरछा में आए मेहमानों को ड्राइविंग कर ओरछा की सैर कराएंगी। मध्य प्रदेश टूरिज्म भोपाल के सलाहकार प्रशांत छिरोलया के द्वारा बताया गया कि नमस्ते ओरछा कार्यक्रम हेतु ओरछा और उसके आसपास के ग्रामों में रहने वाली व इस कार्य में रुचि रखने वाली 20 महिलाओं को प्रथम बैच में प्रशिक्षण दिया जाएगा, इन दो माह में प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को ड्राइविंग, ई रिक्शा की सामान्य रिपेयरिंग, मेहमानों से बात करने का तरीका, भाषा ज्ञान एवं कंप्यूटर की सामान्य जानकारी भी दी जाएगी। प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को प्रशिक्षण अवधि में ड्राइविंग लाइसेंस भी बनवा कर दिए जाएंगे साथ ही सरकारी योजनाओं के तहत ई-रिक्शा उपलब्ध कराने का कार्य भी प्रशिक्षण संस्था द्वारा किया जाएगा। नमस्ते ओरछा महोत्सव के ओएसडी वीरेंद्र सिंह ने आज निवाड़ी अपर कलेक्टर जेपी गुप्ता व अन्य अधिकारियों के साथ प्रशिक्षण स्थल का दौरा किया एवं प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली।
नमस्ते ओरछा के आयोजन में महिलाएं चलाएगी ई-रिक्शा