।रामराजा सरकार के दर्शन के बाद नगर के लोगो से की मुलाकात मुख्य स्थलों का निरीक्षण अधिकारियों को दिये निर्देश।
ओरछा-- मध्यप्रदेश शासन एवम पर्यटक विभाग द्वारा पर्यटक नगरी ओरछा में तीन दिवसीय ओरछा महोत्सव के दौरान नमस्ते ओरछा महोत्सब का आयोजन किया जा रहा हैै इस आयोजन को भव्य एवम गरिमामय बनाने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही है नगर में विकास कार्यो के साथ उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनीटिरिंग की जा रही है रविवार को मध्यप्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री एस आर मोहती ओरछा पहुँचे।
जहाँ पहले रामराजा सरकार के दर्शन कर स्थानीय लोगो से मुलाकात की इसके बाद अधिकारियों के साथ नगर के प्रमुख स्थलों में शीशमहल बेतवा नदी राजा की छतरियों का निरीक्षण कर विकास कार्यो को देख।
।बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश।
म.प्र. शासन के मुख्य सचिव श्री एस आर मोहंती की अध्यक्षता में आज नमस्ते ओरछा महोत्सव 2020 की तैयारियों के संबंध में बेतवा रिट्रीट होटल ओरछा में बैठक आयोजित की गई। ओरछा में आयोजित इस बैठक में मुख्य सचिव श्री मोंहती ने संबंधित अधिकारियों के साथ तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश भी दिये।
इस दौरान प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग श्री पंकज राग, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री संजय दुबे, प्रमुख सचिव उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग डॉ राजेश राजौरा, सचिव आयुक्त मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम श्री फैज अहमद किदवई, संचालक जनसंपर्क विभाग श्री ओपी श्रीवास्तव, सागर संभागायुक्त श्री आनंद कुमार शर्मा, आईजी श्री एस के सक्सेना, डीआईजी श्री अनिल माहेश्वरी एवं संबंधित अधिकारी तथा कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, एसपी श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव सहित जिले के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।