नगर में चोरो का आतंक......पहले दिनदहाडे तिगैला पर लूट की धटना और अव स्टेशन रोड पर विधायक जी के स्कूल में चोरी

निवाड़ी। नगर में चोरो का आतंक प्रतिदिन वढ़ता ही जा रहॉ है आज से लगभग एक हफ्तें पहले तिगैला पर दिन दहाडे चोरों ने लूट की धटना को अंजाम दिया था और अव स्टेशन रोड पर संचालित विधायक अनिल जैन के विधालय पर चोरो ने धावा वोला है। विधालय में हुई चोरी की धटना की रिपोर्ट दर्ज कराते हुयें स्कालर्स सामाजिक जागति शिक्षा प्रसार समिति के अध्यक्ष एवं विधायक अनिल जैन के सुपुत्र रोहन जैन मनी ने वताया कि स्टेशन रोड पर स्थित स्कालर्स पब्लिक स्क्ूल प्रतिदिन साम के समय बन्द होता है वीते रोज भी      विधालय बन्द होने के बाद रात्री में चोरो ने स्कूल में रखे जनरेटर की मोटर चुरा  लिया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग वीस हजार है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 379 के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला पंजीवृद्ध कर विवेचना प्रारम्भ की है।