।कंचनाघाट पर आयोजित गांधी स्मृति कार्यक्रम में शामिल हुये गांधीवादी विचारक एवम जनप्रतिनिधि।


  ।गांधी जी भारतवासियों के लिये आदर्श है- ब्रजेन्द्र सिंह



 ओरछा---गांधी जी की 150वीं जयंती पर्व पर आयोजित 
गांधी स्मृति 2020 कार्यक्रम का कंचनाघाट पर आयोजन समारोहपूर्वक किया गया इस अवसर पर प्रदेश के वणिज्यकर मंत्री श्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर ने गांधी जी के आदर्शों पर प्रकाश डाला हुये कहा की आज कुछ लोग गांघी जी के ऊपर सवाल उठा रहे है लेकिन महात्मा गांधी भारतवासियों के आत्मा में बसते है जिन्होंने बगैर किसी भी हिंसा के अहिंसात्मक तरीके से भारत को आज़ादी दिलाई उनका त्याग तपस्या भारत के लिये मिशाल है प्रदेश की कमलनाथ सरकार गांधी के सपनो को साकार करने एवम उनके आदर्शों को युवा पीढ़ी के लिये अपनाने के लिये सभी विधायलयो मे मूर्तियों को लगवाने के काम करेगी। कार्यक्रम को पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुन्देला ने भी सम्बोधित करते  हुये कहा कि महात्मा गांधी के त्याग बलिदान को भारतवासी कभी नही भूल सकते है इस अवसर पर कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह श्रीमती किरण अहिरवार गांधी विचारकों में दयाराम नामदेव, सन्तोष द्ववेदी संजय सिंह कांशीराम सहित अनेक लोगो ने सम्बोधित कर अपने अपने विचार प्रकट किये इस अबसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवम पत्रकार जगदीश तिवारी सद्भावना प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह राजावत सचेन्द्र यादव रिंकू यादव सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।