काग्रेंस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश के कई मंत्रीयो के साथ किये भगवान श्रीरामराजा सरकार के दर्शन

दिल्ली चुनाव परिणाम निराषाजनक-सिंधिया



ओरछा। अखिल भारतीय काग्रेंस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य  सिंधिया ने आज मध्यप्रदेश के कई मंत्राीयों के साथ भगवान श्रीरामराजा सरकार की नगरी ओरछा पहुचकर श्रीरामराजा सरकार के दर्शन लाभ प्राप्त किया। काग्रेंस के राष्ट्रीय महासचिव दिल्ली से चलकर झॉसी पहुचें यहॉ कुछ समय कार्यकर्ताओं से मिलकर सीधे ओरछा पहुचें जहॉ श्री सिंधिया ने भगवान श्रीरामराजा सरकार के दर्शन कर पुण्यलाभ अर्जित किया तथा दिनांक 6,7 एवं 8 मार्च को होने वाले नमस्ते ओरछा के सवंध में भी जानकारी प्राप्त की।  इस अवसर पर पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुयें काग्रेंस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहॉ कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार वहुत अच्छा काम कर रही है लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम काग्रेंस पार्टी के लिये निराशाजनक है श्री सिंधिया  ने कहॉ कि समय वदल रहॉ है और अव हमे नई सोच विचारधारा एवं नई कार्यप्रणाली की सख्त जरूरत है। श्री सिंधिया ने कहॉ कि हमें अव नई सोच एवं नई विचारधारा के साथ जनता के वीच जाना होगा।
ग्राम नैगुवा में हुआ भव्य स्वागत


काग्रेंस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ साथ प्रदेश के मंत्रीयो का आज ग्राम नैगुवां में काग्रेंस पार्टी द्वारा भव्य स्वागत किया गया। गौरतलव है कि काग्रेंस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भगवान श्रीरामराजा सरकार के दर्शन कर ग्राम कुड़ीला जा रहे थे तभी रास्तें में ग्राम नैगुवां पर बुन्देलखण्ड से आई आवाज सिधिया सत्यवृत जिन्दावाद के गगनभेदी नारों के साथ श्री सिंधिया एवं वाणिज्य कर मंत्री श्री राठौर का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर काग्रेंस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष दिनेश तिवारी अनूप बडौनिया समीर तिवारी नारायण कोरी अनिल दुबे सहित कई युवा उपस्थित रहे।
पृथ्वीपुर में हुआ जोरदार स्वागत



संत रविदास प्रकाटयोत्सव के आयोजन में शिरकत करने जा रहे काग्रेंस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य  सिंधिया सहित प्रदेश के कैविनेट मंत्री गोविन्द्र सिंह राजपूत श्रीमति इमारती देवी प्रदुमन सिंह तोमर प्रभूराम चौधरी का कैविनेट मंत्री वृजेन्द्र सिंह राठौर के  गृह क्षेत्र में पहुचने पर उनके निवास पर जोरदार स्वागत किया गया।