निवाड़ी। थाने में अपना मोवाइल फोन गिर जानें की सूचना देने वाले कई आवेदकों को आज राहत की सासं मिली है जव पुलिस अधीक्षक कार्यालय से फोन करके उनके फोन वापिस दिये गये। अतिरिक्त पुलिस अघीक्षक सुरेन्द्र कुमार जैन ने जानकारी देते हुयें वताया कि कई मोवाइल धारकों के मोवाइल गुम हो जाते है जिसकी सूचना उनके द्वारा थाने में दर्ज कराई जाती है एैसे लगभग एक दर्जन गुम हुयें मोवाईल किसी तरह मिल थे जिनकों आज उनके असली हकदार तक पहुचाया गया। श्री जैन ने वताया कि पहले भी इसी तरह गुम हुयें मोवाईल मिलने पर उनके मालिक को सौपे गये थे और आज भी लगभग एक दर्जन मोवाइल उनके असली मालिक को सौपे गये है।
गुम हुये मोवाईल पुलिस ने लोटाये