<>दल बल के साथ पहुंचे एसडीओ* *54 अतिक्रमणकारियों को थमाए नोटिस !!*


*स्थानीय लोगों का आरोप कार्यवाही हो तो सब पर हो !


निवाड़ी (टेहरका) !! जिला निवाड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत टेहरका रामराजा मंदिर रियारा रोड नवीन गौशाला के पास चारों ओर सिंचाई विभाग की शासकीय जमीन पर ग्रामीणों द्वारा बड़े पैमाने पर अतिक्रमण कर नवीन मकानों का निर्माण किए जाने की जानकारी जैसे ही जिला प्रशासन को लगी मौके पर टेहरका पुलिस की मदद से पहुंचे जल संसाधन विभाग से एसडीओ आरपी शमेले ने निरीक्षण किया जहां उन्होंने नवीन मकान निर्माण कर रहे अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए आपको बता दें मौके पर लगभग 54 नोटिस बनाए गए !!
हालांकि जल संसाधन विभाग द्वारा यह कोई पहली कार्यवाही नहीं है इस तरह के नोटिस पिछले 10 वर्षों से  अतिक्रमणकारियों को दिए गए जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई बावजूद इसके पिछले कई वर्षों से आज भी सिंचाई विभाग की जमीन पर अतिक्रमणकारियों द्वारा बदस्तूर अतिक्रमण जारी है, स्थानीय लोगों का कहना है अगर वाकई जल संसाधन विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है तो पिछले वर्षों में विभाग द्वारा अतिक्रमणकारियों को दिए गए नोटिस पर भी कार्रवाई होना चाहिए !!
कार्यवाही के दौरान निवाड़ी जल संसाधन विभाग एसडीओ,आर.पी समेले/ सब इंजीनियर,अमित तिवारी/ अमीन,जीडी कुशवाहा/ ऑपरेटर,संतोष कुमार खरे एवं जल संसाधन विभाग, डी पी यादव/ राधे लाल रजक के साथ आरक्षक प्रमोद अटल/ टेहरका सरपंच प्रतिनिधि गयादीन अहिरवार एवं सुरेश कुमार विश्वकर्मा /अरुण कुमार चौरसिया देवेंद्र चौरसिया/धनीराम केवट /नस्सू चौरसिया/ रामदीन चौरसिया/फर्सराम केवट आदि स्थानीय लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे !!