बेतवा नदी में डूबने से युवक की मौत

 


ओरछ---झांसी से अपने दोस्तों के साथ ओरछा घूमने आये एक युवक की बेतवा में नहाते वक्त तेज बहाव के चलते पानी मे डूबने से मौत हो गई।दोस्तो की सूचना पर पहुँचे परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही नदी की सुरक्षा में तैनात सैनिकों ने स्थानीय गोताखोरो की मदद से युवक की लाश ढूढ निकाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौके का पंचनामा बना शब विछेदन को भेज मार्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार झांसी बकरा मंडी निवासी 21 वर्षीय सादिक पुत्र सकील खां अपने दोस्तों के साथ ओरछा घूमने आया हुआ था दोपहर करीब 2 बजे बेतवा पुल के पास नहाने को नदी में उतरा और पैर फिसल जाने से वह तेज बहाव के चलते गहरे पानी समा गया सादिक के पानी मे एकाएक गायब होने से दोस्तो ने इस घटना की सूचना परिजनों को दी परिजनों ने ओरछा थाने पहुँच पूरे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया पुलिस ने बेतवा नदी की सुरक्षा में तैनात राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के प्लाटून कॉमण्डर गोविंद्र नारायण की देखरेख में रिस्कुय ऑपरेशन चलाया गया और करीव तीन घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद सैनिक अभिषेक विनोद अंकित सौरभ एवम पर्यटक चौकी पुलिस की टीम ने सादिक को घटना स्थल से कुछ दूरी पर मृत अवस्था मे खोज निकाला थाना पुलिस ने शव का पंचनामा बना शव विच्छेदन को भेज जांच शुरू कर दी।