।जय हिंद अभियान दल के इस कार्यक्रम में मुकेश खन्ना के साथ कई हस्तियां शामिल होगी।
ओरछा---(अरुण सेन)-अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के बलिदान दिवस पर आज अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद के अज्ञातवास स्थल सातार नदी तट पर जय हिंद अभियान दल द्वारा श्रदांजली समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमे फिल्मी कलाकर एवम प्रसिद्ध धारावाहिक शक्तिमान का किरदार निभाने एवम जय हिंद अभियान दल के प्रमुख मार्गदर्शक मुकेश खन्ना सहित शहीद भगतसिंह के वंशज किरणजीत सिंह शहीद मंगल पांडे के वंशज रघुनाथ पांडे स्व सावरकर के वंशज सातियकी सावरकर शहीद अशफाकउल्ला खान के वंशज आफाकउल्ला खान शहीद राजगुरु के वंशज सत्यजीत राजगुरु शहीद विष्णु पिंगले के वंशज रविन्द्र पिगले जी शामिल होंगे। गौरतलब हो कि अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद ने इसी सातार नदी तट पर श्री हनुमानजी मन्दिर पर कुटिया बना कर साधु के वेश में अज्ञातवास काटा था साथ ही कई अंग्रेज ऑफिसरों के मौत की नीद में सुलाया था। इस अज्ञातवास के समय आज़ाद जी का साथ ढिमरपूरा जो आज आजादपुरा ग्राम के नाम से जाना जाता है यही के लम्बरदार श्री मलखान सिंह गोविंद्र सिंह तोमर ने दिया था उनके खाने रहने की व्यवस्था यही के ठाकुर परिवार के लोग करते थे।जिन्हें आज भी लोग अज़ादजी के साथ याद करते थे।
।गीत संगीत का भी होगा आयोजन।
अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की इस तपोभूमि सातार नदी तट पर स्थित आज़ाद कुटिया पर आयोजित श्रदांजली समारोह के बाद गीत संगीत का भी आयोजन प्रसिद्ध कलाकार अखिलेश प्रजापति की टीम द्वारा किया जायेगा इस कार्यक्रम में जय हिन्द्र अभियान के आयोजक एवम राष्ट्रीय संचालक गोपाल सिंह दीपक कुमार त्रिपाठी दिनेश मिश्रा रविन्द्र प्रजापति पृथ्वीराज चौहान श्याम पांडे आशीष सिंह डी एन पांडे संतोष जैसवाल सहित अन्य लोग शामिल होंगे।