वित्त मंत्री श्री तरूण भनोत निवाड़ी जिले के प्रवास पर रहेंगे


निवाड़ी - मध्य प्रदेश शासन के वित्त, आर्थिक एवं सांख्यकी मंत्री श्री तरूण भनोत 20 जनवरी 2020 को निवाड़ी जिले के प्रवास पर रहेंगे। मंत्री श्री भनोत 20 जनवरी को दोपहर एक बजे निवाड़ी आयेंगे। श्री भनोत दोपहर 1ः30 बजे स्व. अमर सिंह राठौर स्टेडियम पृथ्वीपुर में आयोजित वाॅलीबाल टूर्नामेन्ट के समापन समारोह में सम्मलित होंगे।