पृथ्वीपुर/ निवाडी और टीकमगढ़ जिले का एक मात्र बोट क्लब एक बर्ष में ही अपना अस्तित्व खो चुका है । नगर परिषद की भृष्ट कार्य शैली के चलते यह खूबशूरत स्थान आज वीरानियों के दौर से गुजर रहा है।
क्षेत्र के लोक प्रिय विधायक और कैविनेट मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने मंत्री बनते ही नगर के सौन्द्रीयकरण का बीड़ा उठाया और सबसे पहले बोट क्लब की सौगात दी थी।उन्होंने स्वयं 1 जनवरी 20 19 को इसका उदघाटन किया था, तब मंत्री जी को नहीं पता था कि जिस बोट क्लब की वह प्रदेश के कई बड़े मंचों पर तारीफ करते नहीं थकते थे वह सौगात अपने पहले ही जन्म दिन तक दम तोड़ देगी।
बोटक्लब् ठेकेदार केवल चौरसिया ने बताया कि मैन पिछले साल नगर परिषद द्वारा बोटक्लब का ठेका लिया था। परिषद द्वारा लाखों रुपये खर्च कर बहुत ही सुन्दर प्लेटफार्म तैयार किया गया था तालाब में मनमोहक तीन फब्बारे डिस्को लाईट्स के साथ आकर्षण का केंद्र बने हुये थे। साथ ही तीन वोटे भी दी थी। नगर के लोग परिवार सहित बोटिंग का मजा लेने आने लगे । लोग अपने बच्चों का जन्म दिन मनाने के लिये इस जगह को सबसे अच्छा मानते थे।दिन में कई बार रोड से निकलने वाले राहगीर भी इसकी शुन्दरता को देख रुककर सल्फी लेने रुक जाते थे।धीरे धीरे बोटक्लब् परिसर का डैकोरेशन कम होने लगा बैनर पोस्टर आदि तेज हवा के कारण फट गये लाईट्स टूट गई मैंने कई बार नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारियों से इसकी देख रेख के लिए कहा लेकिन किसी ने नहीं सुनी यहाँ तक कि एक हैलोजेन लगवाने के लिये मंत्री जी के परिजनों से भी शिफारिश लगवाई बाबजूद इसके भी यही जबाब मिला कि लाईट्स नहीं हैं आएंगी तो लगवा देंगे,जबकि रिकार्ड देखा जाय तो इस एक वर्ष में नगर परिषद के द्वारा लाखों रुपये का बिजली का सामान क्रय किया गया है। परिषद की उदासीन कार्यशैली के चलते यहाँ असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगा और धीरे धीरे लोगों का मोह बोटक्लब् से हट गया। लोगों के ना आने के कारण मुझे भी घाटे का सामना करना पड़ा और मैन ठेका छोड़ दिया ।घाटे का सौदा होने के कारण कोई दूसरा ठेकेदार ठेका लेने के लिये तैयार नहीं है। आज हालत यह है कि बोटक्लब् परिसर में अंधेरा लगा रहता है साम होते ही असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगता है मौका देख कर कुछ शरारती तत्व सौच क्रिया से भी नहीं चूकते ।
वीरान हुआ बोट क्लब