वाणिज्यिक कर मंत्री ने कैंसर की बीमारी के इलाज हेतु किया सहयोग


निवाड़ी - मध्यप्रदेश शासन के वाणिज्यिक कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर से आज निवाड़ी जिले के ग्राम देवरी बमनऊ निवासी श्री दीपक दुबे ने मुलाकात की तथा कैंसर की बीमारी के इलाज हेतु सहयोग के लिये निवेदन किया। श्री दीपक दुबे जोकि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे है, उन्होंने आज मंत्री श्री राठौर को उनकी बीमारी के बारे में बताया तथा कीमोथेरेपी कराने का अनुरोध किया। जिसके बाद मंत्री श्री राठौर ने तत्काल अपने प्रभार के जिले सागर में संचालित शासकीय मेडिकल कॉलेज के डीन श्री जीएस पटेल को दूरभाष पर श्री दीपक दुबे को इलाज हेतु हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए।
मंत्री श्री राठौर ने कहा कि श्री दीपक दुबे के इलाज में पैसों की कमी आड़े नहीं आएगी तथा उनके उपचार की बेहतर व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन संवेदनशीलता के साथ हर गरीब और जरूरतमंद की मदद हेतु तत्पर है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो दीपक को इलाज हेतु जो भी जरूरत होगी, शासन द्वारा उसकी पूर्ति की जायेगी।