टेहरका महोत्सव को लेकर बैठक संपन्न

निवाड़ी !!  टेहरका_महोत्सव_26_जनवरी_2020 की तैयारियों को लेकर स्थानीय स्कूल परिसर में बैठक का आयोजन किया गया / पिछले 5 वर्षों से निरंतर चलने वाले टेहरका महोत्सव को इस बार भी भव्य और ऐतिहासिक बनाने रूपरेखा की गई तैयार / बैठक में स्थानीय शासकीय एवं अशासकीय स्कूल टीचर समेत टेहरका थाना प्रभारी जगमोहन सिंह के साथ तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे !!