स्वर्गीय नन्है लाल विश्वकर्मा की स्मृति में चल रहे राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समारोह पूर्वक हुआ समापन

गुलगंज टीम रही विजेता, उप विजेता रही गुना की टीम


 टीकमगढ़- खरगापुर क्षेत्र के झीलों की नगरी गांव चौबारा में बीते 10 दिनों से चक्का गोई माता मंदिर के समीप स्थित स्वर्गीय नन्है लाल विश्वकर्मा खेल स्टेडियम में राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा था जिसका समापन  रविवार के दिन समारोह पूर्वक किया गया यह राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट स्वर्गीय नन्हे लाल विश्वकर्मा की स्मृति में आयोजित किया जा रहा था जो पिछले लगातार 07 वर्षों से आयोजित होता आ रहा है और इस बार सातवां आयोजन हो रहा था इस टूर्नामेंट में गुलगंज की टीम विजेता रही और गुना की टीम उपविजेता जहां गुलगंज की टीम को 11151 रुपए और शील्ड प्रदान की गई वहीं उपविजेता टीम गुना को 5051 रुपए और शील्ड  प्रदान की गई इस मौके पर हजारों दर्शक क्षेत्रवासी एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पर्वत लाल अहिरवार भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हर सिंह  बुंदेला खेल के आयोजक एवं संस्थापक वरिष्ठ प्रदेश स्तरीय भाजपा नेता हरिशंकर विश्वकर्मा गुना सरपंच देवेंद्र प्रताप सिंह बुंदेला एवं खरगापुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव एवं बल्देवगढ़ बीएमओ सहित ग्राम चौबारा के सरपंच घंशु कुशवाहा नरेंद्र राजा कल्लू विश्वकर्मा रमेश विश्वकर्मा पप्पू नामदेव राम नरेश यादव कोमल यादव दादा गुना टीकमगढ़ से वरिष्ठ पत्रकार गोविंददास विश्वकर्मा सहित भारी संख्या में मुख्य अतिथि मंचासीन मौजूद थे मैच के फाइनल मुकाबले में  गुलगंज और गुना के बीच मैच खेला गया जहां गुलगंज ने 137 रन बनाए और गुना ने 124 एवं 13 रनों से गुलगंज की टीम विजई हुई खेल के दौरान क्षेत्र भर के हजारों की संख्या में खेल प्रेमी दर्शक मौजूद रहे जहां समापन उपरांत विजेता और उपविजेता टीमों को नगद राशि एवं शील्ड से पुरस्कृत किया गया उपस्थित मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उन्हें शुभकामनाएं दी।