निवाडी-स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निवाडी नगरीय क्षेत्र को पहली तिमाही में 208 बा स्थान मिला था और अब बर्तमान तिमाही में निवाडी नगरपालिका को 84वा स्थान मिला है/गौरतलब है कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सभी नगरीय क्षेत्रों की रैंकिंग की जाती हैं और नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए किए गए कार्यो एवम नगर की स्वच्छता को देखकर नगरीय क्षेत्र के रैंकिंग परिणाम घोषित किए जाते है और इसी परिणाम के अंतर्गत निवाडी नगरीय क्षेत्र में नगरपरिषद द्वारा स्वछता के लिये किए गए बेहतरीन कार्यो के परिणाम स्वरूप निवाडी नगरपरिषद की रैंकिंग में बृद्धि हुई है और पहली तिमाही में 208 बी रेंक प्राप्त होने के बाद अब नगरपरिषद निवाडी को स्वच्छता मिशन में 84 बी रेंक प्राप्त हुई है स्वच्छता मिशन में अग्रणी स्थान पाने के साथ साथ नगरपरिषद ने महिलाओं के उपयोग में आने वाली सेनेटरी नेपकिन के लिये बैंडिंग मशीन भी लगाई है जिससे महिलाएं निशुल्क सेनेटरी नेपकिन प्राप्त कर सकती है
स्वच्छ भारत मिशन.......... निवाडी नगरीय क्षेत्र को मिला 84 बा स्थान