निवाड़ी। निवाड़ी जिले में सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत विकासख्ंड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षक के रिक्त पदों पर नवीन पदस्थापना की कार्यवाही के क्रम में उच्च श्रेणी शिक्षक माध्यमिक शिक्षक एवं अध्यापकों की वरीयता सूची कलेक्ट्रेट कार्यालय सिथत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं जनपद शिक्षा केन्द्र निवाड़ी तथा जनपद शिक्षा केन्द्र पृथ्वीपुर के सूचना पटल पर चस्पा की गयी है। एवं विभाग की साइट education portal.mp .gov.in पर प्रकाशित की गयी है। वरीयता सूची से संबधित दावे व आपत्तियां संकुल प्राचार्य से प्रमाणित कराकर 10/01/2020 को दोपहर 2 बजे तक जनपद शिक्षा केन्द्र निवाड़ी/जनपद शिक्षा केन्द्र पृथ्वीपुर में प्रस्तुत की जा सकती है। विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक एवं जन शिक्षक पदों हेतु उच्च श्रेणी शिक्षक माध्यमिक शिक्षक अध्यापक अर्हता निर्धारित की गयी है। साथ ही दिनांक 01/07/2019 को आयु 52 वर्ष से अधिक न हो व संबधित के विरूद्ध कोई विभागीय जॉच आपराधिक प्रकरण एवं लंबे समय से लगातार अनुपस्थिति की शिकायत आदि प्रचलित न हो।
सूची चस्पा,दावे आपत्ति के लिए 10 जनवरी नियत