टीकमगढ़ । कड़ाके की सर्दी में गरीब लोगों की हालत बहुत ही नाजुक बनी हुई है। ऐसे में युवा समाजसेवी सौरभ खरे एवं उनके साथियों ने समाजसेवा जो बीड़ा उठाया है, वो निश्चित ही सराहनीय है। गांव में अन्नदाता तो बसता ही है, लेकिन उसके साथ ही गरीबी भी गांवों में अधिक देखने को मिल रही है। गांव के विकास और खुशहाली के बिना देश की खुशहाली की कल्पना करना बेमानी होगा। यह विचार युवाओं द्वारा किए गए कंबल वितरण के दौरान जंप संगठन के प्रदेश प्रतिनिधि प्रदीप खरे ने व्यक्त किए।
ग्राम जुड़ावन में युवा समाज सेवी सौरभ खरे एवं मनीष नामदेव सहित अनेक युवाओं ने बीस परिवारों को कंबल वितरण किया। इस मौके पर गरीबों को कंबल वितरण के साथ ही उनकी समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिलाया। सर्दी के बिना गर्म कपड़ों के आए गरीब परिवारों ने समाजसेवियों को दुआएं दीं। इस मौके पर सरपंच पति गणेश प्रसाद लोधी ने कहा कि यूं तो समाज सेवा करने वालों की शहर में कमी नहीं है। लेकिन युवाओं में सेवा का संदेश देने वाले और प्रेरणादायी कार्य करने वालों की संख्या जरूर गिनती की है। नव वर्ष युवाओं की उन्नति और तरक्की के आयाम स्थापित करे। ऐसी कामना है। जिले में युवा पत्रकार और समाजसेवी सौरभ खरे ने अनेक सेवा कार्यों का अंजाम देकर अपनी विशेष पहचान बनाई है। उन्होंने सुबह से ही सर्दी और सर्द हवाओं से बेपरवाह होकर जुड़ावन पहुंचकर गरीबों को कंबल वितरित किए। गर्म कंबल बांटने के साथ ही कुंडेश्वर में भूखों को भोजन बांटने के साथ ही कंबल वितरित किए गए। युवा पत्रकार और समाजसेवी सौरभ खरे, मनीष नामदेव ने गरीबों को कंबल वितरित किए और नव वर्ष की सभी को शुभकामनाएं दीं। युवा समाजसेवी सौरभ खरे का ग्राम के सरपंच सहित अनेक ग्रामीण ने स्वागत िकया। सौरभ ने गरीब परिवार के गरीबों की हालत पर चिंता जाहिर करते हुए प्रशासन से मानवीय संवेदनाओं को देखते हुए मदद की अपील की है। इस मौके पर पं रमेश प्रसाद चौबे, सुरेश कुमार चौबे, गणेश प्रसाद लोधी, हरदयाल लोधी, अभिषेक चौबे, बाबूलाल लोधी सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।
बाक्स
इन गरीबों को सौंपे कंबल, दी राहत
इस मौके पर जिन गरीबों को कंबल वितरित किए गए, उनमें तोतिया नाथ, तोतिया बहन, गोपाल नाथ, हरदयाल वंशकार, मुलुवा वंशकार, कल्लू वंशकार, खडिय़ा वंशकार, पैरा अहिरवार, इमरत अहिरवार, जनुआ अहिरवार के नाम शामिल हैं। इसी प्रकार मातादीन रजक, लक्ष्मण नामदेव, जशरथ नामदेव, गनेश चौकीदार, जशरथ लोधी, गोपी बिदुआ, रामस्वरूप विश्वकर्मा, हल्के विश्वकर्मा, श्रीमती विनिया अहिरवार, कुसुम बाई लोधी के नाम शामिल हैं। बताया गया है कि इसी प्रकार कुंडेश्वर में भी सौरभ खरे द्वारा रात्रि में अनेक गरीबों को कंबल वितरित कर सराहनीय कार्य किया गया।
सर्दी ने हद कर दी, ठिठुरती सर्दी से दिलाई गरीबों को राहत साल के पहले दिन बांटे 20 गरीब महिलाओं को कंबल ग्राम जुड़ावन में गरीब परिवारों की मदद के लिए आगे आए समाजसेवी