निवाड़ी- नगर निवाड़ी के एक बेहद नेक इंसान संपूर्ण नगर के लाडले अनूप दुबे का बीते रोज गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में आकस्मिक निधन हुआ था |अनूप दुबे के निधन की खबर सुनकर संपूर्ण नगर में शोक की लहर थी अनूप दुबे का पार्थिव शरीर जैसे ही आज नगर निवाड़ी में निज निवास पर पहुंचा तो संपूर्ण नगर अपने लाडले के अंतिम दर्शन को उमड़ पड़ा तथा स्थानीय सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार स्थानीय विधायक अनिल जैन सहित जिले के समस्त राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों सहित नगर के हजारों लोगों ने नम आंखों से अंतिम यात्रा में शामिल होकर अपनी श्रद्धांजलि दी|नगर में शायद पहली बार इतना अपार जनसमूह किसी की अंतिम यात्रा में देखा गया
सांसद, विधायक सहित हजारों नम आंखों ने दी अपने नगर के लाडले को अंतिम विदाई