निवाडी- लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़ के सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार ने आज अपने साथियों के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क किया तथा नगर की जनता को नागरिकता संसोधन कानून की सच्चाई बताते हुए लोगो के हस्ताक्षर कराकर समर्थन मांगा । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अखलेश अयाची ,लाखन सिंह यादव संजीव वर्मा राजेश पटेरिया राहुल पाण्डे राजीव गुप्ता राहुल राय मुकेश दांगी योगेश शर्मा विवेक तोमर कमलेश चौरसिया रिंकू सेन सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे
सांसद डॉ वीरेन्द्र कुमार ने घर-घर जाकर बताई नागरिकता संसोधन कानून की सच्चाई