।।छात्रों को सामान्य स्तर पर मजबूत बनाना है प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य।।
ओरछा- नगर में स्थित पूर्वी कोचिंग इंस्टिट्यूट इस समय सुर्खियों में छाया हुआ है कारण यह है कि यहां बच्चों को शिक्षा तो दी ही जाती है इसके साथ ही सामान्य ज्ञान एबं बिभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी इस सेंटर में की जाती है।
दरअसल नगर के बार्ड नंबर 7 में नीरज मिश्रा द्वारा यह इंस्टीट्यूट चलाया जा रहा है जो कि बहुत ही सुंदर तरीके से बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ सामान्य शिक्षा भी दे रहे हैं।
इसी क्रम में बुधवार को नये बर्ष के अबसर पर जहां लोग पार्टियां करने में मशगूल थे तो वहीं नगर के होनहार सय नीरज मिश्रा ने अपने इंस्टीट्यूट में ऐक निबंध प्रतियोगिता रखी जिसमें भारी संख्या में जूनियर एबं सीनियर बच्चों ने भाग लिया निबंध प्रतियोगिता में मेरा भारत महान राष्ट्रहित में मे छात्रों का योगदान स्वच्छ भारत अभियान मकर संक्रांति जैसे बिभिन्न मुद्दों पर बच्चों ने निबंध के माध्यम से अपने बिचार रखे इसके बाद नगर के जे.के कान्वेंट स्कूल के प्राचार्य जयहिन्द परिहार ऐबं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने सभी को शील्ड एबं प्रमाण पत्र बितरण किये इसके बाद सभी ने ऐक दूसरे को नूतन बर्ष की शुभकामनायें दी।
इस अबसर पर निरंजन सर, सुनील तिवारी जी ,जे पी कुशवाहा सर,अरुण सेन सहित बच्चे एबं वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।