पेपर देकर लौट रहे छात्र को स्कोर्पियो  वाहन ने रौंदा


रिपोर्टर-आशीष प्रजापति


 निवाड़ी-जहां पूरे देश में लोग मकर संक्रांति को हर्षोल्लास से मना रहे हैं वही निवाड़ी जिले के उबौरा में सड़क हादसा हो जाने के कारण एक परिवार को त्योहार की खुशी दुख में बदल गई


 निवाड़ी जिले के उबौरा में गढ़कुंडार की ओर से आ रही स्कार्पियो वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी बाइक सवार छात्र प्री बोर्ड परीक्षा देकर अपने गांव चिचावली जा रहा था इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया राजकुमार कुशवाहा और उसका भाई परीक्षा देकर लौट रहा था तभी उबोरा बस स्टैंड के समीप स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी हालांकि राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कार्पियो वाहन को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी