पत्नी सहित मजदूरी के लिए गया पति गायब


*परिजनों ने जताया उसके साथी पर शक*
*न्याय पाने के लिए मासूम बच्चों के साथ भटक रही महिला*


निवाड़ी जिले के जेरोन थाना क्षेत्र से बिछरेठा गांव  का नरेंद्र बंशकार अपनी पत्नी व दो मासूम बच्चों के साथ मजदूरी के लिए भिंड जिले में गया हुआ था। जहां पर उसके गांव के ही कुछ और लोग मजदूरी कर रहे थे, मकर संक्रांति के पर्व पर जब उसको अपने गांव वापस आना था उसी दिन नरेंद्र अचानक से गायब हो गया उसकी पत्नी के अनुसार 12 जनवरी 2020 को उसके गांव का ही मनी केवट उसको अपने साथ बाजार की कहकर अपने साथ ले गया। उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला, नरेंद्र की पत्नी का कहना है, कि जब वह दोनों बाजार चले गए तब थोड़ी ही देर में जानकारी मिली की नदी में नरेंद्र नाम का एक व्यक्ति डूब रहा है तब वह दौड़ी हुई घाट पर पहुंची तो जानकारी मिली कि नरेंद्र नदी में डूब गया है। गोताखोरों के द्वारा भी तलाशने के बाद नदी में नरेंद्र नहीं मिला, तब वह थाने गए लेकिन  पत्नी रीता का कहना है कि अमान जिला भिण्ड थाने में उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। जब परिजनों की वहां पर सुनवाई नहीं हुई तब आज अपने गांव के ही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज का आवेदन दिया साथ ही एसपी निवाड़ी पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है कि जल्द ही उसके पति के बारे में पता लगाया जाए। रीता अपने दो मासूम बच्चों व परिजनों के साथ न्याय व अपने पति की जानकारी पाने के लिए निवाड़ी और भिंड के चक्कर लगाकर परेशान हो रही है।


 इनका कहना है
निवाड़ी जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र जैन का कहना है कि महिला के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है क्योंकि मामला भिंड जिले का है  इसलिए  शिकायत को हमने भिंड एसपी के लिए अग्रेषित कर दिया है जल्द ही कार्रवाई होगी