निवाड़ी। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के निवाड़ी कार्यालय में पदस्थ उपयंत्री ओ.पी अग्रवाल ने जानकारी देते हुये वताया कि दिनांक 28 जनवरी दिन मंगलवार को विजली लाइन में मेन्टीनेन्स कार्य के लिये वितरण केन्द्र निवाड़ी के अर्न्तगत आने वाले क्षेत्र निवाड़ी तहसील निवाड़ी तिगैला कैना भाटा वीजौर में प्रातः 6 बजें से 10 बजें एव वितरण केन्द्र दिगौड़ा लिधौरा अर्न्तगत आने वाले क्षेत्र कुर्राई वछौड़ा सतगुवा में प्रातः 8 बजें 12 बजें तक विजली सप्लाई बन्द रहेगी।
मेन्टीनेन्स कार्य के लिये बन्द रहेगी विजली लाइन